महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मई। स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद में 15 मई से संचालित समर कैम्प का समापन प्राचार्य अमी रूफस ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना, दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया गया। छात्रों के द्वारा समर कैम्प से सीखे हुए गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये।
ज्ञात हो कि गर्मी की छुट्यिों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा अन्य कलाओं में पारंगत करने, अवकाश का सदुपयोग करने के उद्ेश्य से समर कैंप का आयोजन किया गया था। समर कैंप में छात्र प्रतिदिन के कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियों में भाग लेकर योग और ध्यान, कोडिंग क्लासेस, जुम्बा डांस, सिंगिंग, मिट्टी से आकृति बनाना, वित्तीय साक्षरता, वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तु बनाना, वैदिक गणित ट्रिक्स, साईंस गैम्स, मैथ्स गैम्स, कोडिंग क्लास, पेंटिंग आदि गतिविधियों में भाग लेकर समर कैम्प का भरपूर लुत्फ उठाया।
समर कैम्प को सफल बनाने में समर कैंप के इंचार्ज आकांक्षा जैन सहित संस्था के शिक्षक हर्ष परमार, नेहा सिंह, रौनक अग्रवाल, हेमलाल चक्रधारी, मनीषा कन्नौजे, सुरेश यादव, अंजू चन्द्राकर, ऋतुराज देवांगन भरपूर योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अमी रूफस के द्वारा प्रतिभागी समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे सहित पूर्व माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक अनिता दवे, जी.आर टांडेकर, शिक्षक डी.बसंत कुमार साव, रंजीत सिंह रूपराह, दिव्येश वाणी, रवि ठाकुर, मदन कौशिक, शनि ठाकुर, बिन्देश्वरी जोशी, तेजस साहू, प्रकाश, मोहन, झम्मन आदि उपस्थित थे।