रायपुर

पांच करोड़ का नकली गुटखा जब्त, फैक्टरी सील
31-May-2023 4:57 PM
पांच करोड़ का नकली गुटखा जब्त, फैक्टरी सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई।
राजधानी में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने देर विधानसभा और मंदिर हसौद रोड को जोडऩे वाली रिंग रोड नंबर 3 में संचालित अवैध जर्दा फैक्टरी में दबिश दी। 9 अफसरों की टीम ने अवैध फैक्टरी में करीब 5 करोड़ रुपए कीमत का जल्दी  गुटखा, मसाला और मशीनें जब्त की गई।टीम को फैक्टरी में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से फैक्टरी में काम करने आए 45 मजदूर भी मिले।

मजदूरों ने बताया की यहां सितार और माणिकचंद ब्रांड का जर्दा वाला गुटखा बनाया जाता है।मजदूरों के ठेकेदार का नाम भंवर सिंह है और सभी कामगार छिंदवाड़ा मूल के हैं।जबकि फैक्टरी मालिक का नाम गुरूमुख जुमनानी है। जो  दुर्ग का रहने वाला है। फिलहाल विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।  

फैक्टरी में रात में यह मिलावटी जर्दा,गुटखा बनाने और पाउच पैकिंग का काम होता। सुबह 3-4  बजे के दौरान सप्लाई के लिए लोडिंग की जाती।।और  फिर दिन भर  फैक्टरी बंद रहती। रोजाना 300 से अधिक बोरे भर माल बनता था। हर बोरे में 10 हजार के माल की पैकिंग की जाती थी। फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तार किए जाने की खबर नहीं है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news