बलौदा बाजार
सडक़ नवीनीकरण, शिवरतन शर्मा ने किया भूमिपूजन
31-May-2023 6:48 PM

भाटापारा, 31 मई। भाटापारा नगर के शहर थाना से बस स्टैंड चौक तक, ओवर ब्रिज से महेंद्र छाबड़ा के घर तक, पुराने बिजली ऑफिस से रविदास मंदिर तक एवं गणपत शर्मा जी के घर से बड़े हनुमान मंदिर होकर गोयल के घर तक लाखों की लागत से होने वाले डामर सडक़ नवीनीकरण कार्य के लिए विधायक शिवरतन शर्मा ने नारियल फोडक़र भूमिपूजन किया। वासियों ने मुझे भाटापारा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है मेरा प्रयास होता है कि क्षेत्र के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर लाला शर्मा, आशीष जायसवाल, नंद किशोर अग्रवाल, श्रेणीक गोलछा, आशीष टोडर, सतीश साहू, प्रकाश सोनी, सुशील सोनी संदीप जैन, पंकज जैन, प्रणय जैन, शालीन भट्टर, आशीष भट्टर कैलाश जैन, सुभाष जैन सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।