रायपुर

अवैध कब्जों, अतिक्रमणों, अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करें
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 मई। निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शहर में हो रहे कार्यो की प्रगति जोन व योजनावार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, अरविंद शर्मा, पंकज शर्मा, प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, सभी उपायुक्त अधीक्षण अभियंता, जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों कोमानसून से पहले 15 जून तक राजधानी निगम क्षेत्र के सभी बड़े नालों की 2 बार पूर्ण व्यवस्थित रूप से मैकेनाइज्ड सफाई करने कहा। आयुक्त ने जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी बड़े नालो से सुगम निकास हेतु सफाई के कार्य में मेहनत की पराकाष्ठा करने कहा। आयुक्त ने जोनवार नालियों एवं नालों की सफाई व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की जानकारी जोन कमिष्नरों से ली।
आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को जोन स्तर पर अवैध कब्जों, अतिक्रमणों, अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के निर्देषित किया। आयुक्त ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में संबंधित जोन कमिश्नर जवाबदेय रहेंगे। आयुक्त ने अवैध कब्जों, अतिक्रमणों, अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों में नियमानुकुल कार्यवाही करने , तहसीलदार कार्यालय, यातायात पुलिस को भी जानकारी दे।