सरगुजा

सीजीपीएससी घोटाला, भाजयुमो ने कलेक्टोरेट घेरा, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
31-May-2023 8:24 PM
सीजीपीएससी घोटाला, भाजयुमो ने कलेक्टोरेट घेरा, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

छत्तीसगढ़ के युवाओं की लड़ाई लडऩे युवा मोर्चा सडक़ पर है- रवि भगत

परीक्षा रद्द करने समेत घोटाले की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,31 मई। सीजीपीएससी परीक्षा में हुए भर्ती घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा ने बुधवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन किया।

स्थानीय हड़ताली चौक अंबिकापुर में भाजयुमो ने पहले धरना-प्रदर्शन किया, तत्पश्चात भूपेश सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने रैली के रूप में पुलिस बेरिकेट्स पर पहुंचे, जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया।

इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं की हक की लड़ाई लडऩे के लिए युवा मोर्चा आज सडक़ पर है, युवाओं के भविष्य के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है, लाखों गरीब परिवार के मेघावी बच्चों की उम्मीदों की हत्या हुई है, अब हम चुप नही बैठेंगे।

 आगे उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी की परीक्षा रद्द होनी चाहिए, भर्ती घोटाले की जांच होनी चाहिए तथा पीएससी के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का नार्को टेस्ट होनी चाहिए,यह युवा मोर्चा मांग करती है।

इस अवसर पर भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में सेंगोल की स्थापना कर धर्म और न्याय व्यवस्था को प्रतिष्ठित करने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सीजीपीएससी में घोटाला कर युवाओं के साथ अन्याय कर रही है।

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके विधायक मंत्री केवल भ्रष्टाचार करने में लगे हैं और अब तो उन्होंने शिक्षा तक को नहीं छोड़ा।पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सीजीपीएससी का रिजल्ट आया तो चेयरमैन के पांच रिश्तेदार चयनित हुए, छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की नई संस्कृति लाई गई है, जो बेहद खतरनाक है।

धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि सीजीपीएससी के चेयरमैन टामन सिंह ने अपने रिश्तेदारों को सीजी पीएससी परीक्षा में चयनित करा कर छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक छीना है, उन्हें बर्खास्त कर जेल में डालना चाहिए।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आम जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया था, परंतु कांग्रेस सरकार के आते ही चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है।

भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी विकास झा ने कहा कि भूपेश सरकार के चार वर्षों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, सीजीपीएससी में भी घोटाला करने सरकार ने छल किया है।

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने कहा कि भाजयुमो प्रदेश के युवाओं के साथ घोर अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी, सदन से लेकर सडक़ तक युवाओं के हक में आंदोलन किया जाएगा।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय तोमर ने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को माफियाओं का गढ़ बना दिया है कोयला, रेत, भूमि माफिया के बाद अब शिक्षा माफिया युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री संजीव वर्मा तथा अंशुल श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, आलोक दुबे, विकास पांडे, संतोष दास,  रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा, अजय प्रताप सिंह, सर्वेश तिवारी, रामप्रवेश पांडे, बंशीधर उरांव, नकुल सोनकर, उमाशंकर उपाध्याय, अभिषेक प्रताप सिंह, वेदांत तिवारी, रविकांत उरांव, अनिरुद्ध मिश्रा, मारकंडे तिवारी, मनीष दुबे, निशांत गुप्ता, बुधनेत कुजूर, अमोघ कश्यप, सौरव सिंह, सौरव जयसवाल, आर डी चौहान, अनीस सिंह, वीर सोनी, दिव्यांशु केशरी, धीरज सिंह, अनुराग शुक्ला, अनीश यादव, श्रीधर केसरी, सुनील यादव, दिगंबर यादव, महेश्वर रजवाड़े, लखन यादव, कपिल रजवाड़े, पंचानन कुमार, नरेंद्र पैकरा, इलू गुप्ता, रामभरोष, विकास गुप्ता तथा रवि सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news