सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मई। भीख मांगने की बात को लेकर एक व्यक्ति से मारपीट करने के बाद उसकी मौत हो जाने पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 18 मई 2023 की रात को छोटू सारथी उफऱ् ढाढू एवं फूलचंद सारथी मृतक मंगरू राम की पत्नी से भीख मांगने की बात को लेकर वाद विवाद कर रहे थे. मंगरू राम द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपियों द्वारा उसको हाथ मुक्का से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए थे। मंगरू राम की 28 मई को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
मामले में पुलिस द्वारा शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम छोटू सारथी उफऱ् पेटरा उफऱ् ढाढू (22 वर्ष) एवं फूलचंद सारथी (35) दोनों निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर का होना बताये।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।