रायगढ़

जजगी में मनाया मा हवारी स्वच्छता दिवस, समस्याओं पर चर्चा
31-May-2023 8:31 PM
जजगी में मनाया मा  हवारी स्वच्छता दिवस, समस्याओं पर चर्चा

वितरित किए सेनेटरी पैड

उदयपुर,31 मई। महिला उत्थान कल्याण समिति के द्वारा ग्राम जजगी में महामारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में समिति के सदस्य और ग्रामीण जन माताएं और बहनें जन प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

साइंस ग्रुप अंबिकापुर अंचल ओझा एवं यूनिसेफ जिला समन्वयक ममता चौहान जनपद सदस्य खांडेकर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बहनों को माहवारी से संबंधित होने वाली समस्याएं एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक करना था। अतिथियों के द्वारा माहवारी स्वच्छता को लेकर संबोधित किया गया।

 जनपद सदस्य एवं महिला उत्थान कल्याण समिति अध्यक्ष सरिता महान ने कहा कि माहवारी हम सभी महिलाओं का एक अभिन्न अंग है जिससे हम सभी को हर महीना इसका सामना करना पड़ता है लेकिन हम महिलाएं माहवारी से संबंधित बात करने के लिए आज भी शर्माते हैं और माहवारी स्वच्छता को लेकर कहीं ना कहीं महिलाएं लापरवाही करती हैं। यही वजह है कि आज महिलाएं विभिन्न शारीरिक स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे हैं हम सबको माहवारी के समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए । इस दौरान सेनेटरी पैड या सूती कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए महावारी के विषय होने वाली परेशानियां को छुपाना नहीं चाहिए बल्कि इस पर चर्चा कर कर हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा तब जाकर हम स्वस्थ रह पाएंगे।यूनिसेफ जिला समन्वयक ममता चौहान ने कहा कि माहवारी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या छुपाकर नहीं रखना चाहिए अपने परिवार में इसके बारे में अवश्य चर्चा करना चाहिए और महामारी के समय पैड और साफ-सुथरे कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए । साइंस ग्रुप के अंचल ओझा ने कहा कि आज भी ग्रामीण अंचलों में हमारी बहनों के पास 30 रूपये का पैड खरीदने के लिए पैसा नहीं होता है मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि आप लोग कपड़ा भी इस्तेमाल करते हैं तो उसे साफ सुथरा रखें।

हर 3 महीने में सूती कपड़ा चेंज करें, आप लोग अपना स्वास्थ्य का अवश्य ख्याल रखें कि आप स्वस्थ रहेंगे तभी आपका परिवार भी स्वस्थ रहेगा।

            जजगी के युवा साथियों के द्वारा शानदार महावारी स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया गया तथा गीत के माध्यम महामारी स्वच्छता के विषय में बताया गया कार्यक्रम में एकता परिषद के रघुवीर दास उपस्थित रहे कार्यक्रम में का मंच संचालन कविता राजवाड़े ने किया।

कार्यक्रम में सविता दास सुमित्रा दास फुल सीता पवानो राजमणि कामनी परमेश्वरी दास शकुंतला सिंह, रामकुमार, शांति दास, रामेश्वर दास, संतारा, कमल तथा समिति के और भी महिला सदस्य ग्रामीण भाई बहनों का विशेष योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news