बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लवन, 31 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों पलारी लवन मंडल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की और भाजयुमो जिला बलौदाबाजार भाटापारा में भाजयुमो में नवीन दायित्व मिलने पर उनसे आशीर्वाद लिए। श्री अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को जिला भाजयुमो में नवीन दायित्व मिलने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने सभी का हालचाल जाना एवं कुशलक्षेम पूछा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्री अग्रवाल को हाथ से बनाए गए उनका छायाचित्र कलाकृति भेंटकर उन्हें सम्मानित किए।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत यादव, जिला उपाध्यक्ष अनुपम बाजपेई, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य लोकेश यदु, जिला मंत्री एवम जनपद सदस्य दीपक साहू, , जिला कार्यकारिणी सदस्य केशव वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कौशल साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी युगेश वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी लक्की कन्नौजे, वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे।