कोण्डागांव

कब-बुलबुल टीम ने मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
31-May-2023 8:50 PM
कब-बुलबुल टीम ने मनाया  विश्व तंबाकू निषेध दिवस

चित्रकला के माध्यम से तंबाकू का सेवन न करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 मई। आज भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव से संबद्ध शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़े बेंदरी में कब- बुलबुल टीम द्वारा कब- मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित कब - बुलबुल के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से लोगों को तंबाकू का सेवन न करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाते हुए हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की।इस अवसर पर कब - मास्टर पवन कुमार साहू ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ )के अनुसार हर साल दुनिया भर में लगभग 80 लाख लोगों के तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मौत हो जाती है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।

31 मई 1988 को पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। डब्ल्यूएचओ के अनुसार इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम ‘हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं’,रखा गया है तंबाकू के अत्यधिक सेवन करने से फेफड़े के कैंसर, हृदय रोग ,सांस की बीमारी जैसे गंभीर रोग होती है । अत: इस दिशा में जन जागरूकता के साथ-साथ सरकार को भी अधिक मात्रा में तंबाकू उत्पादन पर रोक लगाना चाहिए। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे कब - मास्टर पवन कुमार साहू द्वारा उपरोक्त सभी प्रतिभागियों को नोटबुक एवं लेखनी भेंटकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news