राजनांदगांव

आधी कीमत पर सोना दिलाने के नाम पर कैफे संचालक से 20 लाख की ठगी
01-Jun-2023 12:52 PM
आधी कीमत पर सोना दिलाने के नाम पर कैफे संचालक से 20 लाख की ठगी

अज्ञात आरोपी ने बातचीत के जरिये संबंध बनाकर की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
स्थानीय चौपाटी स्थित कैफे संचालक के साथ आधे दाम पर सस्ता सोना देने का लालच देकर 20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। नवरंग चौहान नामक कैफे संचालक से अज्ञात आरोपी ने फोन के जरिये बातचीत से मधुर रिश्ता कायम किया और भरोसा जीतकर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रा कालोनी के रहने वाले नवरंग चौहान को कुछ महीने पहले अज्ञात व्यक्ति ने सामानों की खरीदी-बिक्री के लिए मोबाइल पर संपर्क किया। इस दौरान दोनों लेनदेन के संबंध में चर्चा करते रहे और काफी बातें होती रही। फोन में मधुर रिश्ता बनाने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने कैफे संचालक से कस्टम आफिसर के जरिये आधे दाम पर सोना दिलाने का लालच दिया। उसकी बात में आकर  अज्ञात व्यक्ति के खाते में कैफे संचालक ने अलग-अलग तारीखों में 20 लाख रुपए जमा कर दिए। बाजार भाव की तुलना में सस्ता सोना मिलने के झांसे में आए  कैफे संचालक को काफी दिनों बाद ठगी का अहसास हुआ। बातचीत वाला नंबर बंद होने पर कैफे संचालक ने पुलिस से मदद के लिए गुहार लगाई। अब पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news