राजनांदगांव

ढाबा मालिक चोरी का 1700 लीटर डीजल महाराष्ट्र खपाने था तैयार
01-Jun-2023 12:53 PM
ढाबा मालिक चोरी का 1700 लीटर डीजल महाराष्ट्र खपाने था तैयार

आरोपी पर पहले भी लोहा चोरी के कई मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
चिचोला के पाटेकोहरा बेरियर के ठीक सामने स्थित एक ढाबा मालिक को  चोरी के डीजल और सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है। करीब 1700 लीटर चुराए गए डीजल को महाराष्ट्र में खपाने के लिए ढाबा संचालक ने अपने वाहन चालक को दिया था। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक माल वाहक से डीजल को जब्त किया। पुलिस के सपड़ में आए माल वाहक के निशानदेही पर ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 30 मई की रात को  नेशनल हाईवे में गश्त कर रही पेट्रोलिंग पार्टी ने चिचोला की ओर से आ रही माल वाहक क्र. एमएच-35-के-3382 को रोका। तिरपाल के अंदर रखे सामानों की जांच करने पर अलग-अलग ड्रमों में डीजल मिला। पूछताछ में वाहन चालक विरेन्द्र मंडावी और परिचालक  नितेश साहू ने बताया कि डीजल के संबंध में कोई अधिकृत दस्तावेज नहीं है। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने चोरी के डीजल को ढाबा संचालक अतीक अहमद उर्फ जुम्मन भाई द्वारा महाराष्ट्र में खपाने की बात को कबूल किया।  पुलिस ने तत्काल जुम्मन भाई को गिरफ्तार कर लिया। 

बताया गया कि जुम्मन भाई ने ढाबा में पहुंचने वाले ट्रकों से डीजल चोरी की थी। डीजल को एकत्रित कर महाराष्ट्र में बेचने की तैयारी थी। पुलिस ने जब्त डीजल की कीमत एक लाख 65 हजार रुपए आंकी है। गौरतलब है कि ढाबा संचालक जुम्मन एक आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर पहले ट्रकों से लोहा चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं। ढाबा की आड़ में आरोपी जुम्मन आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news