रायपुर

बेतहाशा खर्च ने पकड़वाया चोर को
01-Jun-2023 6:25 PM
बेतहाशा खर्च ने पकड़वाया चोर को

अप्रैल में पूर्व आरटीओ के यहां की थी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। पिछली ईद के आसपास पूर्व परिवाहन अधिकारी गनी खान के गीतांजली नगर स्थित मकान में लाखों रूपये की चोरी का पुलिस ने  खुलासा किया है । अंतर्राज्यीय शातिर चोर डी. रवि राव को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया । लाखों रूपये कीमत के सोने, हीरे एवं प्लेटिनम के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी हुई थी। रवि के कब्जे से चोरी की करीब 16 लाख रुपए कीमत के सोने एवं हीरा जडि़त प्लेटिनम के जेवरात समेत 80 हजार नगदी जप्त किए गए।शातिर चोर ने चोरी की रकम से श्याम नगर में  मकान खरीदा था ।उसने चोरी के जेवरात उड़ीसा में  बेचा था। रवि  पूर्व में भी चोरी के मामले में आंध्र प्रदेश की  जेल में रह चुका है।

सेक्टर 01 गीतांजली नगर निवासी अब्दुल गनी खान ने  थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया था । कि वह  रायपुर में रहता है तथा घर में कार्य करने एवं गाड़ी चलाने के लिये कर्मचारियों को रखा है, जब भी खान  सपरिवार बाहर जाते हैं तो उस दौरान ये ही लोग घर का ध्यान रखा जाता है। बीते 13 अप्रैल को दोपहर 3.00 बजे अपनी पुत्री तथा ड्राइवर के साथ अपने गांव रेंगाखार कवर्धा गया हुए थे। 15 अप्रैल को प्रात: 07.00 बजे गनी खान घर के कर्मचारी ने  फोन कर बताया कि उनकी पुत्री के रूम तथा स्टोर रूम का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर सामान बिखरा हुआ, आलमारी टूटा हुआ है। तब वे रायपुर वापस आए तो देखा कि घर के छत का दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ  पुत्री व स्टोर रूम दरवाजा खुला हुआ था। सामान बिखरा ,आलामारी टूटा हुआ था।  आलमारी के लॉकर में रखा सोने का चंदन हार, सोने का चैन, चूडी, डायमंड अंगुठी, प्लेटिनम अंगूठी, कान का प्लेटिनम टॉप्स, अन्य  जेवरात तथा नगदी रकम नहीं थी। कोई अज्ञात चोर  घर के छत के दरवाजे का कुंडी तोडकर घर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। इस पर  खम्हारडीह में धारा 380, 457 भादवि. का अपराध दर्ज किया ।

इस मामले की पड़ताल अब तक जारी थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि जलविहार कॉलोनी श्याम नगर तेलीबांधा निवासी डी. रवि राव अपने पास बहुत अधिक मात्रा में नगदी रकम रखा है और खर्च भी  कर रहा है। इस सूचना पर डी. रवि राव 26 वर्ष को पकडक़र

कड़ाई से पूछताछ करने पर  पहले तो इंकार किया लेकिन बाद में  चोरी स्वीकारी। उसे गिरफ्तार कर ऱवि की निशानदेही पर  चोरी की सोने एवं हीरा जडि़त प्लेटिनम के जेवरात कुल 24 तोला, नगदी रकम 80,500/- रूपए कुल कीमत  16 लाख रूपए जप्त किया गया।

वह कुछ जेवरातों को ओडिसा में राहगीरों को बेचना, प्लेटिनम के कुछ जेवरातों को नकली समझ कर फेंक देना बताया ।  साथ ही चोरी के पैसों से श्याम नगर तेलीबांधा में एक मकान क्रय करना बताया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news