रायपुर

गर्मी ने किया बेहाल, दो दिन बाद बारिश के आसार
01-Jun-2023 6:26 PM
गर्मी ने किया बेहाल, दो दिन बाद बारिश के आसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1जून। राजधानी में तेज गर्मी पड़ रही है। गर्म हवाओं और उमस के बीच मौसम की अस्थिरता लगातार बनी हुई है। इस भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। आने वाले कुछ दिनों तक  गर्मी से राहत मिलते नहीं दिख रहा है। रोजमर्ररा काम से घर से निकलने वाले लोग गर्मी और लू से बचने चहरे पर कपड़ा और टोपी गमछा लेकर निकल रहे है। वहीं कुछ लोग लू से बचने घरेलू उपाय भी कर रहे है। 

इस भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में  प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई है।  दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा के चलते मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने  कई जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आ रही है। इसी के चलते प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कल प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म जिला धमतरी रहा। मौसम आगे कैसा रहेगा कह पाना मुश्किल है, 4 जून को केरल में मानसून पहुंचने  की संभावना है। जबकि दूसरी तरफ गर्मी के कम होने की संभावना पूरे जून तक नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news