रायपुर

आईआरएस अफसर ने दिया यूपीएससी परीक्षा तैयारी के लिए मार्गदर्शन
01-Jun-2023 6:29 PM
आईआरएस अफसर ने दिया यूपीएससी परीक्षा तैयारी के लिए मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। संस्था युवा में यूपीएससी परीक्षा में तैयारी एवं सफलता के लिए मार्गदर्शन विषय एक नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में मुख्य वक्ता लोकेश लिल्हारे, आईआरएस, एडिशनल कमिश्नर, भोपाल विशिष्ठ अतिथि सुश्री साक्षी लिल्हारे, संचालिका, संस्था छू लो आसमान, किसने रोका है  थीं।

कार्यक्रम के शुरुआत में युवा संस्था की अध्यक्ष सुश्री साक्षी बनर्जी एवं सचिव सुश्री पल्लवी वर्मा ने अतिथियों को सूत की माला, शाल एवं श्रीफ़ल देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत युवा के संस्थापक  एम राजीव ने स्वागत भाषण एवं संस्था का परिचय प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम सुश्री साक्षी लिल्हारे ने  सुश्री साक्षी ने उनके टैलेन्ट सर्च अभियान में युवा संस्था को साझेदार बनाने की घोषणा की।

मुख्य वक्ता लोकेश लिल्हारे ने कहा कि परिश्रम, निरंतरता और दृढ़ निश्चय के बिना इस परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है।

अंत में अतिथियों को युवा के ही वरिष्ठ सदस्य द्रोहित शिवहरे, प्रबंधक, इंडियन ओवरसीज बैंक, भोपाल एवं सुश्री प्रियंका साहू ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन में सुश्री पल्लवी वर्मा, सचिव ने वक्ताओं एवं उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज के कार्यक्रम में  राम कुमार, कार्यालय अधीक्षक, आयकर विभाग,  देवलाल साहू, सहायक प्रबन्धक, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी विकास सिंह, संभागीय लेखापाल, नगर पालिका परिषद, आरंग के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा के सदस्य एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news