बलौदा बाजार

अंग्रेजी शराब दुकानों में टोटा, सेल्समैन ओवर रेट में बेच रहे
01-Jun-2023 6:45 PM
अंग्रेजी शराब दुकानों में टोटा,  सेल्समैन ओवर रेट में बेच रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 जून।  जिले की प्रमुख शराब दुकानों में हाई ब्रांड और मीडियम ब्रांड शराब का टोटा बना हुआ है और केवल कुछ मीडियम वालों ब्रांड की शराब मुश्किल से उपलब्ध हो रही है।

लगातार शिकायत मिल रही है कि जिले की कुछ शराब दुकानों से मीडियम ब्रांड की शराब को कमीशन के आधार पर कोचियों के माध्यम से गांव में बेचने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।

 इसका फायदा कार्यरत कुछ सेल्समैन उठा रहे हंै। जहां लो ब्रांड की शराब पर प्रति बोतल 20 से 50 रु. वसूल किया जा रहा है, वहीं मीडियम ब्रांड की बोतलों पर 50 से 100 रु. अतिरिक्त वसूली की जा रही है। नियमानुसार शराब खरीदे जाने पर ग्राहक द्वारा बिल मांगे जाने पर ग्राहकों के साथ गाली गलौज और अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। जिससे शौकीन आक्रोशित हैं।

युवा मोर्चा ने शराब दुकान में पोस्टर लगाया

शराब घोटाले के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ता बलौदाबाजार की शराब दुकान पहुंचे और पोस्टर लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसमें युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल सोनी रवि वर्मा शहर मंडल अध्यक्ष वासु सिंह ठाकुर मंडल महामंत्री तरुण वर्मा उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, पी के साय, आदित्य वाजपेई, धनीराम बांधे सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ओवर रेट शराब की शिकायतों के संबंध में सहायक जिला आबकारी अधिकारी बलौदाबाजार डॉ. समीर मिश्रा ने बताया कि यदि किसी शराब दुकान से अधिक रेट पर शराब की बिक्री की जा रही है तो शिकायत मिलने पर जांच कराकर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news