गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जून। ग्राम पंचायत श्यामनगर के आश्रित ग्राम धुमा में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत बनने वाले पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाइन विस्तार कार्य का बुधवार को जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सभापति जगदीश साहू, सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू, ग्राम पंचायत लफंदी के उपसरपंच नेहरू साहू, पंचगण तारनी वर्मा, खेलावन वर्मा, ललिता वर्मा मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन कार्य को संपन्न किया। इस दौरान मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि जल हमारी प्राथमिकता आवश्यकता है इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हर परिवार को स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हो इसके लिए प्रतिबद्धता जताई है। जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच को प्रदर्शित करता है कि एक आम नागरिक का जीवन स्तर कैसा होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास देकर, गैस कनेक्शन देकर, घर-घर पानी पहुंचा कर ठीक उसी प्रकार काम कर रहे है जिस प्रकार भगीरथ ने पृथ्वी पर गंगा को लाकर किया था। मोदी जी का यह भगीरथ प्रयास ही है कि आज देश के हर व्यक्ति को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में बिरेन्द्र वर्मा, हरिराम वर्मा, चितरंजन वर्मा, पिंटू वर्मा, नीरज वर्मा, रामसिंग वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।