कोण्डागांव

क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता- मरकाम
01-Jun-2023 9:01 PM
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता- मरकाम

 भवन स्वीकृत होने से सभी समाज के सदस्यों के चेहरों पर झलकी खुशी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 1 जून।
कोंडागांव विधानसभा में लगातार विकास के कार्य जारी हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक मुख्यालय माकड़ी में 31 मई को पीसीसी अध्यक्ष सह कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने एक साथ लगभग चौदह समाज के भवन का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ का पहला ब्लॉक है माकड़ी, जहाँ सभी समाज को एक साथ अलग अलग समाजवार भवन मिला है सामाजिक भवनों की कुल राशि लगभग एक करोड़ है। विधायक मोहन मरकाम सामाजिक जनों के बीच पहुंच पूजा पाठ कर लोकार्पण भूमिपूजन करने पश्चात गोंडवाना समाज भवन माकड़ी में सभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के माध्यम से सभी विधानसभा में पहुंच जनता से रूबरू होकर उनकी बातों को सुना मांगों को जाना और पूरा करने का काम किया है। आज के इतिहास में पहली बार सभी समाज को जिला स्तर पर भवन हेतु भूमि आबंटित कर भवन निर्माण हेतु राशि प्रदान किया है, साथ ही किसान मजदूर कर्मचारी सभी के हितों को ध्यान में रखकर जनहितैषी कार्य किया है जिला स्तर पर भवन मिलने के बाद भी हमेशा सामाजिक जनों की स्थानीय स्तर पर भवन की मांग होती थी। हमने सरपंच माकड़ी हेमलाल वट्टी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर सभी समाज को भवन निर्माण हेतु जमीन देने की बात कही और निर्माण हेतु राशि हमने उपलब्ध कराई है किसी भी समाज के लिए हो एक छत होना जरूरी होता है ताकि समय समय पर एकजुटता का परिचय दे सकें। सामाजिक कार्यक्रमों को सम्पन्न करा सकें आज भवन दिया गया है। आगामी समय में भी सामाजिक जनों की जरूरत अनुसार और भी मांगों को पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिपं उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्य द्वय रमिला मरकाम, हेमलाल बघेल, जनपद अध्यक्ष मोती बाई उपाध्यक्ष गौतम साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष सह माकड़ी सरपंच हेमलाल वट्टी सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं सभी समाज के समाज प्रमुख मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news