दुर्ग

महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी ट्रेड यूनियन
02-Jun-2023 2:26 PM
महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी ट्रेड यूनियन

कहा-गिरफ्तार किए जाएं बृजभूषण शरण सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 जून।
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों के समर्थन में भिलाई की संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर एटक, एचएमएस, सीटू, ऐक्टु, लोईमो, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन और इप्टा सहित अनेक संगठनों ने गुरुवार शाम को सिविक सेंटर चौराहा पर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महिला उत्पीडऩ को समर्थन देने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। छत्तीसगढ़ इप्टा के अध्यक्ष मणिमय मुखर्जी ने कहा कि ओलंपियन महिला खिलाडिय़ों का शोषण हुआ है, जिसके विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही खिलाडिय़ों को बलात हटाया गया है, यह पूर्णत: ग़लत और तानाशाही रवैया है। यौन शोषण का आरोप बृजभूषण शरण सिंह पर लगा है, इसलिए उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सभी लोग भिलाई में इक_ा हुए और यह मांग कर रहे हैं।

सीटू के छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारी अध्यक्ष एसपी डे ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार यौन उत्पीडऩ के मामले को केंद्र सरकार जिस तरह दबाने का प्रयास कर रही है, यह आने वाले समय में सरकार के दमन और शोषण के खतरे को जता रहा है। महिला पहलवानों ने अपनी शिकायत की और जब कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने कहा, तब भी आरोपी को जब बचाया जाने लगा, तभी पहलवानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। 

सरकार अपराधियों को गिरफ्तार करने की बजाय स्वेच्छाचारिता से काम कर रही है। अब तक देश में बड़े-बड़े मुद्दों पर हड़ताल और प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन मौजूदा सरकार की तरह किसी भी आंदोलन को दमन से दबाने का प्रयास किसी भी सरकार ने नहीं किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news