रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जून। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का 1 जून को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया। इस आयोजन में सर्व हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई और फिर अलग अलग राज्यों के अलावा विदेशों से आये कलाकारों में मार्च पास्ट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी क्रम में पहले दिन के कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति मुंबई से आई इंडियन आईडल फेम एवं देश की प्रसिद्ध गायिका सन्मुख प्रिया ने दी।
इंडियन आईडल फेम देश की प्रसिद्ध गायिका सन्मुख प्रिया मुंबई ने रायगढ़ जिले के रामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के पहले दिन के अंतिम प्रस्तुति में मंच पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंची तो उन्होंने छत्तीसगढिय़ा अंदाज में जय जोहार और छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के साथ समस्त श्रोताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि ‘मैं पहली बार आई हूं मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
शणमुख प्रिया ने अपनी प्रस्तुति में सन्मुख प्रिया ने मीरा बाई के प्रसिद्ध भजन पर आधरित गीत पायो जी मैंने राम रतन धन पायो की सुंदर प्रस्तुति के साथ समा बांध दिया। इसके बाद भक्ति की संध्या के लिए मुम्बई से आई हुई सन्मुख प्रिया ने देवा श्री गणेशा गाने के साथ अपनी प्रस्तुति का श्रीगणेश किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान में हजारों की भीड़ मौजूद रही और भक्ति संगीत में डूबे नजर आये।