महासमुन्द
बिना नंबर प्लेट के 17 वाहनों पर कार्रवाई
02-Jun-2023 2:45 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जून। थाना सराईपाली में बिना नंबर प्लेट के वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 17 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
गुरुवार को थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने सरायपाली क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के चलने वाली वाहनों को चेक करने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर अलग-अलग पॉइंट पर ड्यूटी पर चेकिंग हेतु सरायपाली क्षेत्र में चल रही बिना नंबर प्लेट वाहनों को चेक किया।
जिसमें सरायपाली क्षेत्र के 17 बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल को थाना लाकर उनके कागजातों को चेक किया गया। कागजात सही पाए जाने पर उक्त वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाकर उन पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाकर हिदायत देकर छोड़ा गया।