राजनांदगांव

कबीर साहब के दोहे जीवन की सफलता और सार्थकता का मंत्र - जितेन्द्र
02-Jun-2023 2:50 PM
कबीर साहब के दोहे जीवन की सफलता और सार्थकता का मंत्र - जितेन्द्र

कबीर प्राकट्योत्सव आयोजन में शामिल हुए युवा आयोग अध्यक्ष 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र उदय मुदलियार राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तोरणकट्टा व खुटेरी में आयोजित श्री सदगुरु कबीर प्राकट्य दिवस समारोह में शामिल हुए। साहू समाज व ग्रामवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे श्री मुदलियार ने कहा कि कबीर के दोहे जीवन की सफलता और सार्थकता का मंत्र है।

ग्राम तोरणकट्टा व खुटेरी पहुंचने पर आयोजकों व ग्रामीणों ने श्री मुदलियार का स्वागत किया। उपस्थितजनों का अभिवादन करते श्री मुदलियार ने सदगुरु कबीर को प्रणाम किया और महंतों से आशीर्वाद लिया। यहां उन्होंने कहा कि यूं तो कबीर साहब के कई दोहे हैं, जो जीवन को सरल और मानवता व प्रभु आस्था पर समर्पित करने के रास्ते पर ले जाते हैं, लेकिन उनका एक दोहा है। जिसका अर्थ है मनुष्य की मन के हारने से हार होती है और मन के जीतने पर मनुष्य की जीत होती है। कबीर साहब कहते हैं कि मन में विश्वास पैदा करना जरूरी है, तभी परमात्मा रूपी प्रिय मिलता है। इस एक दोहे में ही पूरे जीवन का सार है।

उन्होंने कहा कि वे देवपुरुष थे, जिन्होंने समाज को इतनी गहरी शिक्षा दी और प्रासंगिक विषयों पर उपदेश दिए। 
आज के युग में उनके दोहों को जीवन का मंत्र मानकर उसका अनुशरण करना चाहिए। जीवन और विश्वास को बहुत कम और सरल शब्दों में इतनी गहराई से समझाना उनके लिए ही मुमकिन था। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि विसंगतियों को त्यागा जाए और समाज में शांति, सौहाद्र स्थापित किया जाए। युवाओं को सदगुरु कबीर को पढऩा चाहिए। 

इस दौरान प्रेम रुपचंदानी, अमित कुशवाहा भी उपस्थित थे। ग्राम तोरणकट्टा में समाज अध्यक्ष रेखलाल साहू, दिनेश साहू, भूषण साहू, शरद साहू, दिलीप साहू, शेखर चंद्राकर, मोहनलाल चंद्राकर, प्रशांत चंद्राकर, मुकेश साहू, ज्ञानदास साहू, करन साहू, पिलेश्वर साहू सहित नागरिकगण मौजूद रहे। इसी तरह ग्राम खुटेरी के आयोजन में जनपद सदस्य रामेश्वरी निर्मलकर, सरपंच रेखा कोसरे, अध्यक्ष साहू समाज परमानंद साहू, सचिव सुरेश साहू, प्रेम साहू, टहल साहू, राहुल साहू, धरम साहू, दिनेश साहू, जीवन साहू, दुलार सिंह साहू, मनोहर साहू व चोवाराम साहू आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news