दुर्ग

मेगा जॉब ऑफर के तहत इंटरव्यू, चयनित प्रथम बैच के 25 लोगों
02-Jun-2023 3:04 PM
मेगा जॉब ऑफर के तहत इंटरव्यू, चयनित प्रथम बैच के 25 लोगों

को महापौर ने सौंपा नियुक्ति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 1 जून। छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के अनुरूप आईटी सेक्टर की ओर बढ़ते भिलाई में बीपीओ कॉल सेंटर खुलने जा रहा है। इसके लिए आज बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिए विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल की पहल से इंटरव्यू लेने के लिए तथा जॉब प्रदान करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन खुर्सीपार के मंगल भवन में किया गया था।

टेक्नोटास्क बिजनेस सालूशन संस्था द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों का वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। इंटरव्यू में सिलेक्ट हुए प्रथम बैच के 25 लोगों को महापौर नीरज पाल ने मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपा और उन्हें नियुक्ति होने पर बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की। इंटरव्यू में लगभग 1200 युवक एवं युवतियां शामिल हुए थे। अन्य जिले तथा अन्य शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में रोजगार पाने के लिए व्यक्ति साक्षात्कार में शामिल होने खुर्सीपार के मंगल भवन में पहुंचे थे। चयनित युवक एवं युवतियों को बैच के मुताबिक उन्हें सूचना देकर जॉइनिंग के लिए बुलाया जाएगा। जॉइनिंग के लिए बुलाने के पश्चात इनकी प्रशिक्षण होगी और प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें जॉब प्रदान किया जाएगा। चयनित युवक और युवतियों को बैच के मुताबिक सेलेक्ट किया जाएगा एक बैच में 25 लोगों को शामिल किया जाएगा और इसी के मुताबिक इन्हें सूचना देकर जॉइनिंग के लिए ऑफर दिया जाएगा। आज नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान विशेष रूप से जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, खुर्सीपार की जोन आयुक्त पूजा पिल्ले आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news