बेमेतरा
सराफा लाइन से बाइक पार
02-Jun-2023 3:16 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जून। सराफा लाईन में रखे मोटर सायकल को अज्ञात आरोपी चोरी कर फरार हो गया । पुलिस द्वारा फरार आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सराफा लाइन में दुकान संचालक मनोज शर्मा के दुकान के सामने रखे मोटर सायकल को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया ।
दुकान संचालक ने बताया कि दुकान बंद करने के बाद आम दिनो की तरह ही उसने अपने मोटर सायकल को रात में दुकान के सामने ही खड़ा किया था जिसके बाद सुबह उठा तो बाइक गायब था।
सीसीटीवी फुटेज में उसके दुकान के सामने रखे बाइक को अज्ञात युवक द्वारा देर रात ले जाते पाया गया। वहीं पतासाजी करने के बाद बाइक नही मिला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।