रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 जून। रायगढ़ विधान सभा क्षेत्र ग्राम गढ़उमरिया में आयोजित चौबीस प्रहरी अखण्ड नाम संकिर्तन यज्ञ में पहुंचकर रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु, श्रीराम जी व श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना आरती कर आमजन की सुख-शांन्ति समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की एवं आर्शीवाद लिए।
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि हरे राम हरे कृष्णा का जाप सबसे सरल नाम जाप है यदि निस्वार्थ भाव से प्रभु भक्ति प्रभु नाम का जाप एवं स्मरण किया जाये तो मनुष्य की हर इच्छा पूरी होना सम्भव है। नाम जाप की महिमा शास्त्रों, पुराणों एवं स्मृतियों में सहज की गई है। अनेक मुनियों ने नाम जाप से परम पद पाया है, उन्होंने कहा कि सच्चे मन से किया गया नाम जप स्वयं सिद्धि दायक होता है।
संसार के समस्त भय तप और कष्ट इससे दूर हो जाते है यह अखण्ड यज्ञ के समान प्रभावी है जो कलयुग में सर्वोत्तम उपाय भी माना गया है, उन्होंने नाम जप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीरा, भक्त ध्रुव, प्रहलाद, कबीर, नानक ने भी सिमरन पर ही जोर डाला है और नाम जप को ही प्रमुख माना है।
विदित हो कि चार दिवस तक आयोजित चैबीस प्रहरी अखण्ड नाम संकीर्तन यज्ञ के आयोजन में प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ था, वही आयोजन में चार दिवस तक भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण नाम की मधुर संगीत कीर्तन की धुन पूरे अंचल में भक्ति रस का संचार होता रहा। नाम यज्ञ के आयोजन में न केवल ग्रामवासी बल्कि ग्रामीणों के अन्य स्थानों से आये सभी रिश्तेदार भी आयोजन में अपनी सहभागीता दर्ज किये, वहीं प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाता रहा एवं कार्यक्रम के अंतिम दिन हवन पूर्णांहूति नगर भ्रमण कीर्तन के साथ महा प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।
ग्राम गढ़उमरिया में आयोजित चौबीस प्रहरी अखण्ड नाम संकीर्तन यज्ञ में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साथ बाबा, राजू, परशुराम गुप्ता, विदेशी साव, संतोष नंदे, बिहारी यादव, अखिलानंद पंडा (पुजारी), माधो यादव, अमित ठाकुर, आशीष पंडा, बोलबम वैष्णव, दयासागर यादव, कृष्णचंद सिदार, आदि बड़ी संख्या में कार्यक्रर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।