राजनांदगांव

आवास योजना का दें लाभ, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
02-Jun-2023 3:34 PM
आवास योजना का दें लाभ, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

आयुक्त ने की पीएम आवास योजना की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता बुधवार को अपने कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों, वास्तुविदों व ठेकेदारों की बैठक लेकर आवास योजना की समीक्षा की। समीक्षा में योजना के घटकों की सिलसिलेवार जानकारी लेकर घटकों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। निगम आयुक्त गुप्ता ने बैठक मेें आवास योजना के मोर जमीन मोर मकान तथा मोर मकान मोर चिन्हारी के संबंध मेें विस्तृत जानकारी लेकर प्रगति की जानकारी ली। 

योजना के सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मोर जमीन मोर मकान योजनांतर्गत हितग्राहियों द्वारा नियमानुसर आवदेन कर स्वयं आवास निर्माण किया जाता है। जिसमें वास्तुविदों द्वारा निरीक्षण कर जियोटेकिंग की जाती है। जिसके आधार पर स्तरबद्ध भुगतान हितग्राही के खाते में चार किस्तों में किया जाता है। इस घटक के तहत 9125 आवासों की स्वीकृति शासन से प्राप्त है। जिसमें 4764 आवास पूर्ण, 3176 निर्माणाधीन एवं 1001 अप्रारंभ है।

श्री तिवारी ने बताया कि द्वितीय घटक मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत 1930 आवासो की स्वीकृति शासन से प्राप्त है। जिसके तहत रेवाडीह,मोहारा, लखोली, पेण्ड्री आदि वार्डो में गरीब एवं जरूरतमद परिवारों के लिए स्वच्छ सुंदर वातवरण में सर्व सुविधायुक्त बहुमंजिला आवासों का निर्माण किया गया है। जिसमें 1282 आवास पूर्ण एवं 648 आवास विभिन्न स्तर पर निर्माणाधीन है, जहां निगम क्षेत्रांतर्गत चिन्हाकित झुग्गी बस्तियों में 376 निवासरत परिवारों को व्यवस्थापन के तहत आवास आबंटन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत वर्षो से किरायेदार के रूप में निवारत परिवारों को आवास के लागत मूल्य पर आवास प्रदान करने निगम द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया, जिसमें 669 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में पात्र 330 आवेदनों में 29 परिवारों को पूर्व में आवास आबंटित किया गया। इन्हीं आवेदनों में से पात्र 20 आवेदकों को आगामी दिनों लाटरी के माध्यम से आवास का आबंटन किया जाना है। आवास आबंटन के लिए बैंक से ऋण सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। जानकारी की कडी में सीएलटीसी सोनम पालिया द्वारा तुलनात्मक सारणी प्रस्तुत कर योजना के भौतिक प्रगति के संबंध में जानकारी दी गयी। 

आयुक्त गुप्ता ने सभी वास्तुविदों से कहा कि मोर जमीन मोर मकान के तहत स्वीकृत आवासों में अप्रारंभ आवास जल्द से जल्द प्रारंभ कराएं तथा निमार्णाधीन आवासों को जल्द से जल्द जियोटैग करने के उपरांत भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने सिविल एक्सपर्ट अंकुर मिश्रा से कहा कि प्रतिदिन वार्डवार भ्रमण कर आवास निर्माण में आ रहे अवरोध को दूर कर स्वीकृति के विरूद्ध सारे कार्य को बारिश से पूर्व प्रारंभ कराये और निर्माणाधीन आवास पूर्ण करावे। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिये।

इसके अलावा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news