राजनांदगांव

सटीक क्रियान्वयन की बदौलत मोदी ने देश को आगे बढ़ाया - रमन
02-Jun-2023 3:36 PM
सटीक क्रियान्वयन की बदौलत मोदी  ने देश को आगे बढ़ाया - रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून।
भाजपा द्वारा संपर्क से समर्थन अभियान के तहत दो हजार पंचायतों में चौपाल कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच पहुंचकर केंद्र में  बैठी मोदी सरकार के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। 

इस अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह गुरुवार को ग्राम भेड़ीकला एवं भानपुरी पहुंचे,  जहां पर आयोजित चौपाल में उन्होंने जनता को संबोधित करते कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी ने सम्यक लक्ष्य निर्धारित किया है और उस लक्ष्य पर चलते वह पूरी ईमानदारी के साथ उचित रणनीति बनाते सटीक क्रियान्वयन भी कर रहे हैं। जिसके कारण मोदी सरकार ने देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करते पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया है। जिसका परिणाम यह हुआ कि आज हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के साथ खड़े हैं और अपनी जीडीपी को सभी देशों से भी बढक़र अग्रणी स्तर पर बनाए हुए हैं। यह सिर्फ नरेंद्र मोदी की सोच का परिणाम है।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जनता का एक वोट देश और प्रदेश की परिस्थितियां तय करता है। डॉ. सिंह ने कहा कि देश में 11 करोड़ शौचालय का निर्माण, उज्जवला योजना के तहत माताओं की आंखों की सुरक्षा और जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल पहुंचाने का कार्य मोदी कर रहे हैं। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के दूरस्थ वनांचल गांव में भी प्रत्येक घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंच रहा है। 

डॉ. सिंह ने कहा कि 6000 रुपए किसान के खाते में डालकर मोदी ने उनका मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सदियों से भारत अपने आत्म स्वाभिमान के लिए लड़ रहा था, जिसे मोदी के प्रयासों के कारण ही सफलता मिली और अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है। इसी तरह से मथुरा-काशी में भी उन्नयन का कार्य जारी है और पूरे देश में सांस्कृतिक जागरण का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि वोट देते समय जनता को दल की नियत और नीति की तुलना करके विचार करें तो प्रदेश और देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा।

इसके पूर्व डॉ. सिंह ने प्रदेश की खस्ताहाल गौठान पर भी तंज कसते कहा कि जहां गाय के खुर के निशान नहीं मिलते, जहां पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां प्रदेश की भूपेश सरकार ने केंद्र के विभिन्न मद के लिए आए 1300 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का पर्यायवाची कांग्रेस है। 
आज जिधर देखो उधर भ्रष्टाचार है। नदी की रेत के लिए एनिकट की दिशा ही बदल देते हैं, मोबाइल के लिए अधिकारी लाखो लीटर पानी व्यर्थ गंवा देते हैं।

मीडिया सेल के अनुसार ग्राम भेड़ीकला में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने भी सभा को संबोधित करते बताया कि किसानों का समग्र विकास 15 वर्ष के भाजपा कार्यकाल में हुआ, परंतु कई कारणों से भाजपा सत्ता में नहीं आ पाई, परंतु अब किसान परेशान है और सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार हैं।

सभा को पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने भी संबोधित किया और भूपेश सरकार पर हमला करते इसे लबरा सरकार बताया। 
कार्यक्रम में स्वागत भाषण सरपंच तथा संचालन मनोज साहू ने किया इस दौरान पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, पवन साहू, भरत वर्मा, रमेश पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news