रायपुर

एयरो सिटी बनाने कोई इच्छुक नहीं, दोबारा ऑफर दिया
02-Jun-2023 3:56 PM
एयरो सिटी बनाने कोई इच्छुक नहीं, दोबारा ऑफर दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून।
सरकार ने एयरपोर्ट के नजदीक एयरो सिटी बनाने का फैसला तो ले लिया है, लेकिन प्लान तैयार करने में किसी भी कंपनी ने रूचि नहीं दिखाई है। अब सलाहकार कंपनी नियुक्त करने के लिए ऑफर दोबारा बुलाए जा रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने बजट भाषण में एयरपोर्ट के नजदीक एरो सिटी बसाने की घोषणा की थी। इसके लिए बजट में 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है। एरो सिटी के लिए करीब 216 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। एरो सिटी की स्थापना की तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में 25 एकड़ जमीन पर निर्माण होगा।

बताया गया कि एरो सिटी की ड्राइंग डिजाइन तैयार करने लिए सलाहकार कंपनी नियुक्त करने के लिए ऑफर बुलाए गए थे। मगर गुरूवार को अंतिम तिथि निकलने तक किसी भी कंपनी के प्रस्ताव नहीं आए हैं। ऐसे अब परियोजना पर काम शुरू होने में विलंब हो सकता है। हालांकि एनआरडीए ने दोबारा ऑफर बुलाने की तैयारी है।

एरो सिटी की योजना तैयार के लिए एनआरडीए के अफसर एक बार नई दिल्ली के पास का एरो सिटी का निरीक्षण कर आ चुके हैं। वहां वो अफसरों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। नई दिल्ली एयरपोर्ट के पास के एरो सिटी का निर्माण जीएमआर ग्रुप ने किया है। 

यह इलाका अपने होटल, रेस्तरां, स्टोर और आधुनिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है। इससे पर्यटकों, कॉपोरेट प्रबंधन और रोज आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बसाया गया है। यह परियोजना काफी सफल भी है। इसी तरह रायपुर की प्रस्तावित एरो सिटी को भी व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है। मगर सलाहकार की नियुक्ति में देरी से सरकार के मौजूदा कार्यकाल में इसका निर्माण शुरू होने की संभावना कम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news