दुर्ग

हर साल तंबाकू की वजह से सबसे ज्यादा मौतें, इसे हम सभी को समझना होगा-डॉ. भगत
02-Jun-2023 4:08 PM
हर साल तंबाकू की वजह से सबसे ज्यादा मौतें,   इसे हम सभी को समझना होगा-डॉ. भगत

तंबाकू निषेध दिवस पर कई स्पर्धाएं, विजेता सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 2 जून। सीएसआईटी कोलिहापुरी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से मेडिकल अफसर डॉ. मुनीष भगत मौजूद रहे।

उन्होंने तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्लोगन, पोस्टर रंगोली जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गई। इसके प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता में प्रथम निशा साव, द्वितीय चांदनी साहू, तृतीय भोज प्रताप, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता प्रथम राजपाल, द्वितीय सोनाली, तृतीय सुशांत साहू, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम गुंजा देशमुख समूह, द्वितीय धारिणी साहू समूह, तृतीय यशिका वर्मा रहीं।

 डॉ. भगत ने कहा कि सारे नशीले पदार्थ का सेवन एक तरफ और तम्बाकू का सेवन एक तरफ है। तम्बाकू खाने से प्रत्येक वर्ष सबसे अधिक मृत्यु हो रही है। सीएसआईटी के चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा ने भी छात्रों को जरूरी जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news