रायपुर

बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन, मोदी को कोसा
02-Jun-2023 5:04 PM
बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन, मोदी को कोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून।
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के देशव्यापी आव्हान के तहत देश के अंतराष्ट्रीय पदक विजेता रेसलर्स के साथ केंद्र की मोदी सरकार के व्यवहार की तीव्र निंदा करते हुए रायपुर में भी    प्रदर्शन हुआ।  दिल्ली पुलिस के खिलाडियों के साथ बर्ताव तथा मोदी सरकार द्वारा भाजपा सांसद को बचाने की नीति का विरोध किया। सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की । ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के संयोजक धर्मराज महापात्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में आयोजित इस प्रदर्शन में अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सुशी नीता डुमरे भी शामिल हुईं। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रदर्शनकारियों को नीता डुमरे, खिलाड़ी साथी फुटबाल प्रशिक्षक  मुश्ताक भाई, हाकी खिलाड़ी नौमान अकरम, टेबल टेनिस खिलाड़ी श्री चंदू,  धर्मराज महापात्र, विनय बैसवाडे, एम के नंदी, एस सी भट्टाचार्य, सुरेंद्र शर्मा, अनुसुइया ठाकुर, शिरीष नालगुंडवार, राजेश अवस्थी, प्रदीप गभने, प्रदीप मिश्रा , नवीन गुप्ता, रंगकर्मी, निसार अली, पेंशनर्स संगठन के बी के ठाकुर ने प्रमुख रुप से संबोधित किया । 

सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार की घोर पक्षपात की नीति की निंदा करते हुए  पिछले एक महीने से अधिक समय से न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों के  साथ दिल्ली पुलिस द्वारा क्रूर दमन की एक स्वर से निंदा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news