रायपुर

मधुमेह और मोटापे पर कार्यशाला 4 को
02-Jun-2023 5:05 PM
मधुमेह और मोटापे पर कार्यशाला 4 को

रायपुर, 2 जून। प्रदेश मेें हार्मोन विशेषज्ञ दवारा लोगों से मधुमेह, मोटापा थायराइड एच हार्मोन जनित रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने ओबेसिटी डायबिटीज एवं एडोक्राइन सोसायटी (सीओडीई) का गठन किया गया है। यह संगठन 4 जून को रायपुर में एक कार्यशाला आयोजन कर रहा है। 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल बिस्वभूसन हरिचंदन के द्वारा किया जायेगा। इस कायक्रम में प्रदेश के सभी हार्मोन विशेषज्ञ के साथ भारत के प्रख्यात हार्मोन विशेषज्ञ डॉक्टर संजय भाददा चंडीगढ़, डॉक्टर राजेश खडगावत दिल्ली डॉक्टर जयदीप खरे भोपाल, डॉक्टर पी के अच्चार तिरुवनंतपुरम, डॉक्टर अभय साहू भुनेश्वर डॉक्टर और संतोष हैदराबाद का आगमन हो रहा है।  प्रदेश के सभी चिकित्सक एवं विद्याथी इस सम्मेलन में भाग लेकर हार्मोन से जुड़ी विभिन्न विषय पर चर्चा एवं परिचर्चा करेंगे जिसे समाज में हार्मोन से जुड़ी बेहतर इलाज संभव हो सके छत्तीसगढ़ ओबेसिटी डायबिटीज एवं एंडोक्राइन सोसायटी से जुड़े प्रदेश के प्रसिद्ध हार्मोन विशेषज्ञ डॉक्टर विपलव बंद्योपाध्याय डॉक्टर कल्पना दाश डॉक्टर तरुण मिश्रा डॉक्टर संजीत जयसवाल (क्टर अमृतवा घोष, डॉक्टर धीरज सोलंकी, डॉक्टर दीपिका पटेल डॉक्टर नेहा अग्रवाल निरंतर मधुमेह, मोटापा, थायराइड, एवं हार्मोन संबंधित रोगों के जागरुकता के लिए छत्तीसगढ़ के पावन धारा पर कार्यक्रम के लिए संकल्पित है इस भगीरथ प्रयास में आप सभी लोगो का सहयोग निरंतर मिलता रहा है और भविष्य में आप लोगो के सहयोग की अपेक्षा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news