रायपुर

नहर नाली फूटी, खरीफ के लिए पानी पहुंचना मुश्किल
02-Jun-2023 5:05 PM
नहर नाली फूटी, खरीफ के लिए पानी पहुंचना मुश्किल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून।
सिंचाई बांधों से खेतों तक सिंचाई पानी पहुंचाने वाले अधिकांश नहर नालियों के क्षतिग्रस्त होने व गाद आदि जमा होने से आसन्न खरीफ फसल के लिए बांधों से छोड़े जाने वाला पानी खेतों तक पहुंच पाना मुश्किल है । इस स्थिति को देखते हुये जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे को जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के पूर्व अध्यक्ष  भूपेन्द्र शर्मा ने भेजकर धान बोनी शुरू होने के पहले नहर नालियों की मरम्मत व गाद आदि हटवाने की प्रभावी व्यवस्था की मांग की है ।

ज्ञापन में नहर नालियों की हालत की जानकारी देते हुये बताया गया कि बांधों से पानी छोडऩे के पहले इनकी मरम्मत व साफ सफाई का काम नहीं किया गया तो खेतों तक सिंचाई पानी पहुंचना मुश्किल हो जाएगी। 

कई माइनरों व वितरक शाखाओं के गेट भी चोरी होने की जानकारी उन्होंने दी है । इधर जल प्रबंध संभाग 1 के अधीन आने वाले बंगोली सिंचाई उपसंभाग के सिंचाई पंचायतों के अध्यक्ष रहे हिरेश चंद्राकर, थानसिह साहू , गोविंद चंद्राकर, धनीराम साहू, चिंता वर्मा , प्रहलाद चंद्राकर , भारतेन्दु साहू , तुलाराम चंद्राकर सहित शर्मा आदि ने कार्यपालन अभियंता एम बोरकर व अनुविभागीय अधिकारी ए के पाटिल से बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाले सभी माइनरों व वितरक शाखाओं का अविलंब  निरीक्षण करवा मरम्मत आदि कार्य तत्काल कराने की मांग की है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news