कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 2 जून। पुलिस ने कार से गांजा तस्करी करते बिहार के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त गांँजा की कीमत 11,86,250/ रूपये व परिवहन में इस्तेमाल कार किमती डेढ़ लाख एवं 2 मोबाइल फोन किमती 10 हजार रुपये, कुल जुमला किमती 13,46,250 रुपये को पुलिस ने जब्त किया।
पुलिस के अनुसारएक जून को मुखबिर ने सूचना दी कि 02 व्यक्ति कार क्रमांक जेएच-04 डी-8284 में गाँजा रखकर कवर्धा से मण्डला की ओर मेन रोड से परिवहन कर रहे हंै। सूचना पर तत्काल चिल्फी पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर, उक्त कार को रोका गया।
कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कुनाल दयाल (37 वर्ष) पटना, नवीन कुमार यादव ( 30) बिहार का निवासी होना बताये। पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन के डिक्की एवं सीट के नीचे से 56 पैकेट में मादक पदार्थ़ गाँजा मिला। जिसका गवाहों के समक्ष तौल कराने पर जप्त गाँजा का कुल वजन 118.625 कि.ग्रा. होना पाया गया।
आरोपियों से गाँजा को जब्त किया गया। आरोपियों ने गाँजा को ओडिशा से उत्तरप्रदेश की ओर परिवहन कर ले जाना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।