महासमुन्द
जनसंपर्क राशि का वितरण
02-Jun-2023 7:13 PM

बागबाहरा, 2 जून। संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से बागबाहरा इसी विधायक कार्यालय में जनसंपर्क राशि का वितरण किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से ग्राम मानस परिवार करही डीह को 15000, क्रिकेट समिति ग्राम खट्टी को 15000 ग्राम विकास समिति नवाडीह को 10000 कबड्डी टीम खाड़ा दरहा को 10000 नवयुवक मंडल बागबाहरा को 15000 सर्व मानस परिवार बागबाहरा को15000 की राशि का चेक वितरित किया गया.। इस दौरान उक्त समितियों के अध्यक्ष सचिव समेत सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा इस जनसंपर्क राशि के लिए संसदीय सचिव श्री यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।