धमतरी

साहित्य समाज का दर्पण होता है-डॉ.लक्ष्मी ध्रुव
02-Jun-2023 7:14 PM
साहित्य समाज का दर्पण  होता है-डॉ.लक्ष्मी ध्रुव

पदुम लाल साहू द्वारा रचित नन्हा परिन्दा काव्य संग्रह का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 2 जून। क्षेत्र के सुविख्यात कवि पदुम लाल साहू द्वारा रचित काव्य संग्रह पुस्तक नन्हा परिन्दा का विमोचन सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से हुआ।

59 काव्यों को संग्रहित कर बना ये पुस्तक जिसमें बचपन, जवानी, बुढ़ापा के साथ महाभारत के पात्रों को काव्य के माध्यम से नए तरीके से प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में नए नए विषय जैसे रफ कापी, डेथ सर्टिफिकेट रसोई का बर्तन जैसे विषयों को काव्य के माध्यम से सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

इस मौके पर विधायक ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। हमें पुस्तक पढ़ऩे की आदत डालनी चाहिये।

इस मौके पर लोमश प्रसाद साहू,नीरज सोन, खिंजन साहू, लोचन साहू, नंद लाल कश्यप, जोहन नेताम,देवकांत गजपाल, चमन साहू, डोमरसिंग ध्रुव,महेंद्र बोर्झा, कोमलु राम नेताम, महादेव साहू, टिकेश्वर साहू, सुभाष चंद्र साहू, लक्ष्मी दास मानिकपुरी, रामनरेश कश्यप, आभा श्रीवास्तव, रविशंकर सोन ने बधाई प्रेषित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news