रायपुर

सेक्टर-12 में होलीक्रास स्कूल शुरू, बिशप ने केक काटकर किया उद्घाटन
02-Jun-2023 7:28 PM
सेक्टर-12 में होलीक्रास स्कूल शुरू, बिशप ने केक काटकर किया उद्घाटन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 2 जून।
अटल नगरवासियों की बड़ी मांग पर रायपुर आर्च डायसिस ने सेक्टर 12 में नए शिक्षण संस्थान की शुरूआत की है। ऑर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर ने गुरुवार को नए होली क्रास स्कूल का उद्घाटन किया। दो जून से इसमें एडमिशन भी प्रारंभ हो गए हैं। पहले साल इस स्कूल में नर्सरी से क्लास टू तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद हर नए शिक्षा सत्र में कक्षाओं में बढ़ोतरी होगी।

उद्घाटन के मौके पर बिशप ने जीवन में शिक्षा का महत्व बताया। इस मौके पर विशेष अतिथि रेवरेंड सिस्टर शालिनी सीएमसी प्रोविंशियल सुपीरियर व समाजसेवी सेंट पॉल्स कैथेड्रल के सचिव जॉन राजेश पॉल थे। उन्होंने होली क्रास स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में स्कूल कालेज और यूनिवर्सिटी का दर्जा भी प्राप्त करेगा। 

विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी. ने कार्यक्रम का संचालन किया। फादर जोसफ मुलाकरा, सर्व आस्था मंच के प्रेमशंकर गौटिया व मनमोहन सैलानी ने भी संबोधित किया। आर्च बिशप ने केक कटिंग भी की। स्कूल ब्लैसिंग प्रोग्राम में बड़ी संख्या में फादर्स, सिस्टर्स, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व मैनेजर, धर्म सेविकाएं, बसंत टिर्की, किशोर नाग आदि शामिल हुए। स्कूल का प्रबंधन रायपुर धर्मप्रदेसिया समाज करेगा। यह कैथोलिक चर्च की रजिस्टर्ड सोसायटी है। स्कूल में इको फ्रेंडली ग्रीन कैंपस, हाईली क्वालिफाइड स्टाफ, डिजिटल क्लासेस, वैल इक्विप्ड लैब्स, होलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ स्टूडेंट्स, प्ले वे मैथोड ऑफ टीचिंगइन किंडर गार्डन, इंडोर एंड आउटडोर गेम्स फैसिलिटी, बस फैसिलिटी और क्रिएटिवीटी सेंट्रीड एक्टिविटी आदि भी मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news