सरगुजा

आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर युवा उत्सव कार्यक्रम
02-Jun-2023 8:43 PM
आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर युवा उत्सव कार्यक्रम

टीबी हारेगा देश जीतेगा का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 जून। नेहरू युवा केंद्र संगठन, अंबिकापुर सरगुजा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर राजमोहिनी भवन अंबिकापुर में युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री  रेणुका सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित किया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अंबिकापुर नगर निगम पूर्व महापौर, विपक्ष नेता प्रबोध मिंज, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, श्री तोमर, श्री गुप्ता उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में जिसमे नेहरू युवा केन्द्र के जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताया गया। संभाग स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी-अपनी कलाओं को भाषण, नृत्य, गायन, कविता फोटोग्राफी, पेंटिंग, गीत इत्यादि परंपरा और संस्कृति को बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ प्रदर्शित किया गया।

 इस कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन महेंद्र कुमार तिवारी और सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा स्टाल लगाया गया, जिसमें सभी लोगों को टीबी के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री को सांप-सीढ़ी गेम के उद्देश्यों को बताते हुए टीबी से फैलने वाली बैक्टीरिया के बारे में बताया गया। साथ ही सिग्नेचर कैंपेन कराया गया जिसमे मैडम ने सिग्नेचर कर टीबी हारेगा देश जीतेगा का संदेश दिया। साथ ही भारत माता की जयकारा लगा कर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उठो जागो और आगे बढ़ो का संदेश दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी इस कैंपेन में भाग लिया। साथ ही इस कार्यक्रम में अन्य विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर अपनी अपनी कलाओं और योजनाओं के बारे में बताया।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के निर्देशानुसार पीरामल टीम सरगुजा द्वारा टीबी जागरूकता स्टाल लनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता और भूतपूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेविका के रूप में कार्य करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

महेश मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, साथ ही पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक- शालिनी गुप्ता व राजीव साहू जी के द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल कर उनमें ऐसे कौशल विकास और मूल्यों को विकसित करना है। जिससे कि वह आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष तथा तकनीकी राष्ट्र के उत्तरदायी एवं सृजनकारी नागरिक बन सकें।

कार्यक्रम में श्री साई बाबा कॉलेज, के.आर. टेक्निकल कालेज, कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडी के प्राचार्या डॉ जया, एचओडी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। लेखापाल मोहन लाल सोनी के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news