बस्तर

विशेष जनसंपर्क अभियान में ताकत झोंके कार्यकर्ता- रुपसिंह मण्डावी
02-Jun-2023 8:59 PM
विशेष जनसंपर्क अभियान में ताकत  झोंके कार्यकर्ता- रुपसिंह मण्डावी

भाजपा का एक माह चलने वाला जनसंपर्क अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 जून।  भारतीय जनता पार्टी का 30 मई से 30 जून तक चलने वाला विशेष जनसंपर्क अभियान आरंभ हो गया है। जिले के प्रत्येक मण्डल से लेकर प्रत्येक बूथ तक इस अभियान के तहत कार्यक्रम होने है। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने विशेष जनसंपर्क अभियान की तमाम तैयारियों को लेकर बैठक ली। जिसमें कहा गया कि विशेष जनसंपर्क अभियान के सभी कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से लेते हुये पूर्ण करना है। जिन कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये हैं, वो उसका सफलतम निर्वहन करें।

भाजपा के एक माह के विशेष जनसंपर्क अभियान में पुराने कार्यकर्ताओं से भेंट, लाभार्थी सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्ध लोगोंं से मुलाकात चर्चा, साथ ही सघन जनसंपर्क आदि कार्यक्रम निरंतर होने हैं। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री मण्डावी ने कहा कि प्रदेश व्यापी विशेष जनसंपर्क अभियान में जिले की तीनो विधानसभा में सभी कार्यक्रम निर्धारित रुप पर सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसकी चिंता हम सभी को समवेत रूप से करनी है। सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को अभियान की पूर्णता के लिए जिम्मेदारी सुपुर्द की गयी है, उन्हें गंभीरता से पूरा करें। ऐन चुनाव के पूर्व आरंभ हुआ यह जनसंपर्क अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। आगामी चुनाव में इसका लाभ भी भाजपा को मिलेगा। मण्डल से बूथ स्तर तक अभियान से जुड़े प्रत्येक कार्यक्रम सफलता पाये, यह सभी के प्रयास से संपूर्ण होना है।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रामाश्रय सिंह एवं आभार प्रदर्शन विशेष जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, डा.सुभाऊ कश्यप,किरण देव, संतोष बाफना,समुंदसाय कच्छ, सुधीर पाण्डेय,श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, संतोष बघेल,वेदप्रकाश पाण्डेय,नरसिंह राव, बाबुल नाग, संजय पाण्डेय,आलोक अवस्थी, बृजेश भदौरिया,परिस बेसरा, फूल सिंह सेठिया,विनायक गोयल,नारायण ठाकुर, उदबोराम नाग, सुधा मिश्रा, योगेश शुक्ल, प्रकाश झा, योगेश ठाकुर,व्ही एस राजपूत, विजय पाण्डेय, पुरूषोत्तम जोशी,रैतू राम बघेल, राधेश्याम पन्द्रे,नरेंद्र जोशी, बलदेव मण्डावी, चंद्रभान कश्यप, देवीप्रसाद बेंजाम,शेख सिद्दीक,दामोदर बघेल आदि सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news