कोण्डागांव

मिशन लाइफ कार्यक्रम: तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया
02-Jun-2023 9:03 PM
मिशन लाइफ कार्यक्रम: तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया

रासेयो स्वयंसेवकों का रहा विशेष योगदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 2 जून। जिला प्रशासन कोंडागांव और  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून को जिला प्रशासन के द्वारा संचालित मिशन लाइफ जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत बंधा तालाब कोंडागांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

  कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे जिले को स्वच्छ बनाना है, जिसमें कलेक्टर दीपक सोनी, डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागांव के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे, पूर्व जिला संगठक आर के जैन, कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई और विभिन्न विभागों के पधाधिकारी भी उपस्थित हुए और साथ ही साथ इसमे विशेष रूप से जिला प्रशासन के अधिकारीगण, रासेयो इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव तथा कन्या महाविद्यालय के स्वयंसेवक, वरिष्ठ स्वयंसेवक, नगरपालिका कोंडागांव, एनएसएस, एनसीसी एवम् विभिन्न इकाई भी इसमें शामिल हुए। आज पूरे तालाब परिसर की सफाई करते हुए लोगों को यह संदेश दिया गया कि हमें अपने आसपास, गांव-शहर को हमेशा स्वच्छ रखना चाइए और गंदगी नहीं फैलाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में रासेयो इकाई कोंडागांव के बड़ी मात्रा में स्वयंसेवक शामिल हुए, जिसमें वरिष्ठ स्वयंसेवक गायत्री पोर्ते, मुकेश पोयाम, तिलक मानिकपुरी, अजीत सिन्हा, देवेंद्र सेठिया, एवं सलीना नेताम,वंदना साहू, जागृति सेठिया, दिव्या नेताम, समिता, मितलेश,मनीषा मरकाम, कविता मंडावी, नेहा नेताम, प्रियंका सोरी, बिंदिया नेताम, ममिता   द्रोणा, प्रसाद ,मुन्ना नेताम, भावेश पोयाम, ओमप्रकाश यादव, आंचल साहू, ज्योति नेताम, नेहा नेताम (गर्ल्स), देवी साहू, एवं अन्य स्वयंसेवकों का भी विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news