राजनांदगांव

बेरोजगारों को भत्ते से मिलेगा संबल-रूबीना
03-Jun-2023 12:09 PM
बेरोजगारों को भत्ते से मिलेगा संबल-रूबीना

डॉ. रूबीना अल्वी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
प्रदेश की भूपेश सरकार की बेरोजगारी भत्ता वाली योजना की सराहना करते छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबीना अल्वी ने कहा कि यह योजना बेरोजगारों को संबल देने वाली है। इससे युवाओं को स्वयं को स्थापित करने का बेहतर अवसर मिल सकेगा।

डॉ. अल्वी ने कहा कि समाज में हर वर्ग के लोग रहते हैं। कुछ लोग मजदूरी करते हैं तो कुछ लोग खेती-किसानी। कई लोग छोटा-मोटा व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। सभी की आर्थिक स्थिति एक समान नहीं होती। इन परिवारों के युवाओं को लगता है कि माता-पिता ने उन्हें पढ़ा-लिखा तो दिया, लेकिन वे अब माता-पिता पर आश्रित हैं। ऐसे युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलने वाली 2500 रुपए की राशि उनके लिए बड़ा सहारा साबित होगी। इस राशि से प्रतियोगी परीक्षा के लिए वे किताब खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने व्यापम, पीएससी की परीक्षाओं में युवाओं की परीक्षा फीस माफ कर दी है। इससे इन परिवारों का आर्थिक बोझ कम हुआ है। सरकार द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि वे स्वरोजगार और रोजगार के लिए तैयार हो सके। रीपा में छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के जरिये रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने हितग्राही युवाओं से आग्रह किया कि प्रशिक्षण में शामिल होकर नया कार्य सीखें तथा शीघ्र ही रोजगार प्राप्त करें। अपने लक्ष्य व कैरियर के प्रति समर्पित होकर तैयारी करें।

डॉ. रूबीना अल्वी ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता की इस राशि का सदुपयोग अपनी पढ़ाई के लिए करें। विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण में शामिल होकर नया कार्य सीखें तथा शीघ्र ही रोजगार प्राप्त करें। अपने लक्ष्य अथवा कैरियर के प्रति समर्पित होकर तैयारी करें। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले ही राजनांदगांव जिले के 4547 हितग्राहियों को कुल एक करोड़ 53 लाख 95 हजार रुपए उनके बैंक खाते में अंतरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news