राजनांदगांव

बर्बाद हुए 9 करोड़ लीटर पानी की भरपाई के लिए मोंगरा बैराज और मोखली-आरी एनीकट में भरपूर पानी
03-Jun-2023 1:18 PM
बर्बाद हुए 9 करोड़ लीटर पानी की भरपाई के लिए मोंगरा बैराज और मोखली-आरी एनीकट में भरपूर पानी

अगले 25 दिन के लिए मोहारा एनीकट में पर्याप्त पानी, बारिश आने तक पानी की किल्लत नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
लबालब हालत में मोहारा एनीकट के गेट खोलकर 9 करोड़ लीटर पानी बर्बाद  होने से चिंताग्रस्त शहर के लिए एक अच्छी खबर यह है कि शिवनाथ नदी के दो प्रमुख एनीकट मोखली-आरी और मोंगरा बैराज में भरपूर पानी मौजूद है।  यानी शहर को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

मोहारा एनीकट से रेत तस्करों के करतूतों के कारण लगभग 8 से 10 इंच पानी बहा दिया गया। इस घटना को लेकर शहर में तीखी प्रतिक्रिया है। शहर का एक बड़ा तबका पानी के लिए तरस रहा है। ऐसे दौर में तस्करों ने दादागिरी करते हुए 90 हजार क्यूबिक मीटर पानी को रिलीज कर दिया। इस पानी की मात्रा लगभग 9 करोड़ लीटर थी। जिससे शहर का कम से कम 3 दिन प्यास बुझाया जा सकता था। इधर एनीकट में पानी की कमी होते ही पेयजल संकट की आशंका बढ़ गई है। 

बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग ने आने वाले समय में पानी की किल्लत के मद्देनजर मोखली और आरी एनीकट में पानी का भराव किया हुआ है। इन दोनों एनीकट से अगले 25 दिन तक शहर को पानी की आपूर्ति आसानी से की जा सकती है। बारिश प्रारंभ होने से पहले इन दोनों एनीकट के पानी का सदुपयोग शहर के लिए किया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि मोहारा एनीकट में पानी को छोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने के आसार हैं। जल संसाधन विभाग ने पूरे प्रकरण को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। इस संबंध में विभाग के ईई जीडी रामटेके ने बताया कि पानी की समस्या कतई नहीं होगी। आरी और मोखली एनीकट में पर्याप्त मात्रा में पानी रिजर्व रखा गया है। उधर मोंगरा बैराज में भी भरपूर पानी होने से शहर को आपातकालीन स्थिति में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मोंगरा जलाशय में लगभग 5 एमसीएम पानी भरा हुआ है। मोंगरा में 50 करोड़ क्यूबिक मीटर पानी होने से आने वाले दिनों में जरूरत पडऩे पर विभाग पानी की मांग कर सकता है। मोंगरा और आरी-मोखली एनीकट में  पानी की भरपूर मौजूदगी से शहर में पेयजल आपूर्ति में कमी नहीं होगी। इससे परे रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अब तक कागजों में ही गति दिख रही है। एनीकट का पानी बर्बाद करने वाले रेत तस्कर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस की पहुंच से दूर है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news