राजनांदगांव

विदर्भ की एकतरफा व यूपी ने जीता मैच
03-Jun-2023 2:12 PM
विदर्भ की एकतरफा व यूपी ने जीता मैच

राजस्थान और नई दिल्ली की टीम हारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को एकतरफा मुकाबले में 38 रन से और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने रोमांचक मुकाबले में एलबी शास्त्री नई दिल्ली को 3 विकेट से हराकर 18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 फ्लडलाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। प्रतियोगिता में नवाज खान प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव ने मैदान पर पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनांए दी।

स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास व पी-4 समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान को आसानी से 38 रन से पराजित कर दिया। मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। जिसमें अक्षय वाडेकर के 43 गेंद में 75 रन व सिद्धेश वाट के 44 गेंद में 63 रन की पारी व दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी के चलते विदर्भ ने 175 रन बनाए थे। राजस्थान की ओर से शहबाज खान ने 3 आशोक शर्मा व ए.मलिक ने 2-2 विकेट लिया। राजस्थान के बल्लेबाज विदर्भ के लक्ष्य तक पीछा नहीं कर पाए और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। जिसमें सुमीत गौड के 75 रन वीमत भावेसर के 22 रन की पारी सम्मिलित है। विदर्भ की ओर से आदित्या सरवटे, नचिकेत व ललित यादव ने 2-2 विकेट लिया।  

दूसरे खेले गए रोमांचक मुकाबले में एलबी शास्त्री नई दिल्ली को उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के हाथों 3 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। जिसमें प्रियांश आर्य के 42 गेंद में 59 रन व सुमीत चिकारा के 30 गेंद में 45 रन का योगदान रहा। लखनऊ की ओर से बॉबी यादव, विजय,स्वस्तिक, विप्राज निगम, क्रितज्ञ सिंह ने 1-1 विकेट लिया। नई दिल्ली के 152 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने अंश यादव के 53 रन, द्वियांश के 34 रन, हर्ष त्यागी के 29 रन की पारी के बदौलत 19.3 ओवर में जीत के लिए आवश्यक 153 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया। नई दिल्ली की ओर से कुमार कार्तिक व निखिल कुमार ने 2-2 विकेट लिया।

मैच में मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सदस्य अंशु बग्गा द्वारा स्व. महेंदर सिंह बग्गा की स्मृति में पहले मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के अक्षय यादव को व दूसरे मैच में उत्तरप्रदेश के अंश यादव को 3100-3100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

आईपीएल खिलाड़ी मंडल का स्वागत
जिला क्रिकेट संघ द्वारा राजनांदगांव के होनहार क्रिकेट खिलाडी जो गत् दिनों सम्पन्न हुई आईपीएल 2023 में विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अजय मंडल का स्वागत किया गया। डीसीए के सचिव योगेश बागड़ी सहित उनकी टीम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अजय मंडल का सम्मान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news