धमतरी

वैभव को मिले 5 स्वर्ण पदक
03-Jun-2023 2:17 PM
वैभव को मिले 5 स्वर्ण पदक

राज्यपाल-मुख्यमंत्री एवं इसरो वैज्ञानिक ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 जून।
कुकरेल क्षेत्र के ग्राम बनबगौद के होनहार छात्र वैभव दीक्षित पिता वीरेन्द्र दीक्षित को हाल ही में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में एमएससी रसायन शास्त्र में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5 गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल एवं विशेष अतिथि के रूप में इसरो के वैज्ञानिक वाई. एस. राजन मौजूद थे। जिन्होंने वैभव दीक्षित को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

वैभव दीक्षित वर्तमान में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रसायन विभाग में अपने सुपरवाइजर डॉ. इंद्रपाल करभाल के निर्देशन में एनर्जी स्टोरेज डिवाइसेज पर शोध कार्य कर रहे हैं।

युवाओं को संदेश देते हुए वैभव दीक्षित ने कहा कि सतत मेहनत आपको जरुर सफलता दिलाती है इसलिए छात्र जीवन में हमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ सतत रूप से अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news