रायगढ़

कलाकारों को आगे लाने यह आयोजन मिल का पत्थर- लक्खा
03-Jun-2023 3:04 PM
कलाकारों को आगे लाने यह आयोजन मिल का पत्थर- लक्खा

रायगढ़, 3 जून।  देश के जाने माने देवी भजन गाने वाले लखबीर सिंह लक्खा भगवान श्रीराम के नाम से कराये जाने वाले राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जब सरकार द्वारा कराये जाते हैं तो आयोजनों में भगवान के प्रति प्रेम की भावना जन-जन तक पहुंचाने में बडा महत्व होता है। लखबीर सिंह लक्खा ने कहा कि आज भी भगवान श्री राम की कथाओं को सुनने के लिये भारी भीड़ उमड़ती है, बातचीत के दौरान भजन गायक रघुवीर सिंह लक्खा ने कहा कि देश में कलाकारों को आगे लाने के लिये ऐसे आयोजन मिल का पत्थर साबित होते हैं। हमारा देश युगो युगांतर तक धार्मिक देश रहा है।  जहां तक मेरी नजर में यह कार्यक्रम हो रहा है

यह बहुत ही सराहनीय पहल है। छत्तीसगढ़ की रहवासी नई सभ्यता को अपना तो रहे हैं लेकिन अपनी संस्कृति को नही भूले, ये छत्तीसगढ़ प्रशासन ने करके दिखा दिया, मैं उनको अपनी तरफ से बधाई देता हूं। इतने उंचे पद में बैठना और लोगों को धर्म से जोडऩा ये बहुत ही सराहनीय कदम है। हम सभी को आपसी मतभेद भुलाकर अपने देश के काम करें, हमारा देश आज भी विश्व गुरू था नहीं आज भी है।  अंत में उन्होंने अपनी एक भजन मेरे राम मेरे घर आएंगे गाकर मीडिया कर्मियों को सुनाया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news