राजनांदगांव

तीन फरार वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
03-Jun-2023 3:15 PM
तीन फरार वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
कोतवाली पुलिस ने 3 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। तीनों वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार जिले में लंबित स्थाई वारंटों की तामिली के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना द्वारा गठित टीम मुखबीर लगाकर वारंटियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इसी क्रम में 2 जून को कोतवाली थाना टीम स्थाई वारंटियों की तामिली के लिए राजनांदगांव शहर सहित देहात रवाना हुए थे। श्रीमती अंजली सिंह के माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजनांदगांव न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2375/17 अप क्र 284/17 धारा 457, 380 411 भादवि के फरार स्थायी वारंटी सूरज साहू 35 साल निवासी खैरागढ़ रोड वार्ड नं. 5 ओपी चिखली राजनांदगांव, प्रकरण क्रमांक 277/19 धारा 324 भादवि के फरार स्थायी वारंटी दुर्गेश पटेल 27 साल निवासी लखोली बैगापारा एवं अंकिता तिग्गा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला दुर्ग प्रकरण क्रमांक 5636/17 धारा 138 एनआईएक्ट के फरार स्थायी वारंटी डेहरलाल साहू 50 साल निवासी इंदावानी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त तीनों वारंटी विगत 4-5 वर्षों से फरार थे। उपरोक्त स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना कोतवाली गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार वारंटियों के पतासाजी एवं मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news