राजनांदगांव

लाटरी से 20 पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन
03-Jun-2023 3:24 PM
लाटरी से 20 पात्र हितग्राहियों  को आवास का आबंटन

पूर्व में 29 हितग्राहियों को मिला स्वयं का आवास, शेष को राशि जमा उपरांत मिलेगा आवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशील पहल मोर मकान मोर आस योजना के तहत आम आदमी के आवास का सपना सकार करने किरायेदारों के रूप में निकाय क्षेत्र के परिवारों को उनका स्वयं का अपना आवास मात्र लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन एवं जनमानस को योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त आवेदनों में पात्र हितग्राहियों को नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर 2 जून को नगर निगम सभागृह में सुबह 11.30 बजे निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता व योजना के नोडल अधिकारी यूके रामटेके, समाज कल्यण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से 20 पात्र हिग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया। पूर्व में 29 पात्र हितग्राहियों को आवास आबंटन कर योजना का लाभ दिया गया है।

नोडल अधिकारी श्री रामटेके ने बताया कि उक्त योजना के तहत 630 आवेदन प्राप्त हुए थे, प्राप्त आवेदन में से पात्र 330 आवेदकों की सूची जारी की गयी थी। जिनमें राशि जमा उपरांत पूर्व में 29 पात्र हितग्राहियों को आवास आबंटित किया गया था और 20 हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जा रहा है। इसके अलावा उपरोक्त पात्र सूची में से आवेदकों द्वारा परियोजना अनुरूप राशि जमा किए जाने उपरांत 10 या 10 से अधिक हितग्राही पाये जाने पर लाटरी की प्रक्रिया कर निरंतर आवास आबंटन किया जाएगा। इस अवसर पर योजना के राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, योजना के सीएलटीसी सोनम पालिया, अंकुर मिश्रा व ललित मानकर सहित हितग्राही उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news