दुर्ग

9 कार्यों के लिए 58.56 लाख मंजूर
03-Jun-2023 3:40 PM
9 कार्यों के लिए 58.56 लाख मंजूर

दुर्ग, 3 जून। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विधानसभा वैशाली नगर के 9 कार्यो के लिए 58 लाख 56 हजार 574 रूपए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा वैशाली नगर के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 26 रामनगर भिलाई स्थित मुक्तिधान में वाटर कूलर स्थापना के लिए एक लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 25 सिंधु पटरानी मंदिर के समीप सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 8 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 11 फरीद नगर के गांधी कॉलोनी कोहका में सार्वजनिक डोम शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 15 अम्बेडकर नगर के वैशाली नगर थाने के पास डोम शेड निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 54 रूपए, वार्ड क्रमांक 36 सूर्यानगर में ओपन जिम लगाने के लिए 4 लाख 99 हजार 840 रूपए, वार्ड क्रमांक 37 सार्वजनिक अटल उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 2 लाख 59 हजार 680 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 12 आर्य नगर कोहका में अनिता वर्मा के घर से लेकर दीपक साहू के घर तक सी.सी.रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 12 विवेकानंद कालोनी से संदीप चटर्जी के घर से लेकर आईडल पब्लिक स्कूल तक नाली निर्माण के लिए 6 लाख 99 हजार रूपए, वार्ड क्रमांक 12 शिक्षक नगर लक्ष्मण यादव के घर से लेकर मुनीर के घर तक नाली निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news