धमतरी

23 तक बूथ लेबल अधिकारी करेंगे डोर-टू-डोर सर्वे
03-Jun-2023 3:42 PM
 23 तक बूथ लेबल अधिकारी करेंगे  डोर-टू-डोर सर्वे

धमतरी, 3 जून। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01-10-2023 की स्थिति में पुनरीक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने आज अधिकारियों की बैठक ली और उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 25 मई से 23 जून 2023 तक बूथ लेबल अधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है, 02 अगस्त 2023 को मतदाताओं के अवलोकन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों में निधिक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात 02 से 31 अगस्त तक सभी मतदान केंद्रों में कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर अविहित अधिकारी एवं बूथ लेबल अधिकारी द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु विशेष शिविर का आयोजन 12,13,19 और 20 अगस्त 2023 को किया जाएगा। विशेष शिविर के दिनों में भी बूथ लेबल अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहेगें। ऐसे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में किसी भी कारणवश नहीं है, ये निर्धारित तिथि में अपने -अपने मतदान केन्द्र में जाकर प्रपत्र-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ा सकते है। यदि किसी मतदाता का ना, पिता, पति का नाम गलत है, तो वे अपना नाम प्रपत्र 8 में भरकर सुधरवा सकते है साथ ही एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में स्थानांतरण भी करा सकते हैं यदि नाम विलोपन कराना है तो प्रपत्र-7 भरकर अपने मतदान केन्द्रक्षेत्र में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में स्वयं ऑनलाईनलिंक के माध्यम से जुड़ा सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news