दुर्ग

सम्पर्क क्रांति परिवार की प्रदेशाध्यक्ष बनीं अस्मिता
03-Jun-2023 3:44 PM
सम्पर्क क्रांति परिवार की प्रदेशाध्यक्ष बनीं अस्मिता

राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव भिलाई में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 3 जून। भारत की साहित्यिक, सामाजिक एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन एवं सृजन के लिए संकल्पित सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा एवं महासचिव सोमा सर्बजना चार दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।

कल सेक्टर-10 में एक अभिनंदन समारोह हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के अनेक सुप्रसिद्ध संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव सोमा सर्बजन का अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस समारोह में सम्पर्क क्रांति परिवार के छत्तीसगढ़ प्रदेश का अध्यक्ष अस्मिता बैनर्जी को बनाया गया। शिव विनायक शर्मा ने कहा कि भूतकाल का गौरव वर्तमान की पीड़ा और भविष्य के सुनहरे सपने ही समाज में नई जागृति लाते हैं। सम्पर्क क्रांति परिवार दिव्य एवं भव्य भारत की वर्तमान और आने वाली नई पीढ़ी में भूतकाल का गौरव और सृजन की नई प्रेरणा के साथ भारत के सामाजिक, साहित्य, कला और संस्कृति के विविध रूपों को बढ़ावा देने और समृद्ध करने के एक प्रयास का राष्ट्रवादी सांगठनिक स्वरूप है।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पर पूर्ण विश्वास जताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इनकी नियुक्ति से छत्तीसगढ़ प्रांत में छत्तीसगढ़ के साहित्य, कला, सामाजिक संस्कृति के साथ-साथ नारी जाति के उत्थान,संस्कार, सर्वोदयता, समता सहित प्रभावशाली राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की नींव रखी जाएगी। राष्ट्रीय महासचिव सोमा सर्बजना सहित छत्तीसगढ़ के नृत्यमणि मिथुन दास, निगम पार्षद अनूप डे, शिप्रा भौमिक, निधि चंद्राकर, डॉ.सोनाली चक्रवर्ती, पूर्व निगम पार्षद प्रेमचंद साहू, सौमेन कुंडू, सोनाली सेन, सरस्वती धानेश्वर ने समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर सुचित्रा नाथ, स्वरूपी, कृष्णा कुशवाहा, मोनिका साहू, अर्चना कश्यप, एंजिल विंग्स स्कूल के प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news