धमतरी

गौठान समिति बनाकर राज्य सरकार प्रतिमाह भर रहे हैं कांग्रेसियों की झोली-अवनेंद्र
03-Jun-2023 4:18 PM
गौठान समिति बनाकर राज्य सरकार प्रतिमाह भर रहे हैं कांग्रेसियों की झोली-अवनेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 3 जून। चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता डीपेंद्र साहू एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू गौरव ग्राम कंडेल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर गौठान का निरीक्षण किए, जहां पर सभी ने कहा कि गौठान की स्थिति पूर्णतया: बदहाल है और इसके जिम्मेदार राज्य सरकार के द्वारा बनाई गई समिति जिनको प्रतिमाह भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार 10 हजार की राशि गौठान के विकास के लिए देती है, किंतु गौठान की स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार ने कांग्रेसीयों कि गौठान समिति बनाकर उनकी झोली भर रही है।

डीपेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के गौठानों की स्थिति बदहाल है, गोवंश के लिए ना ही चारे की व्यवस्था है, ना ही प्यास बुझाने के लिए पानी, जो कोटना पानी भरने के लिए बनाया गया है वह सूखा है और पूर्ण रूप से कचरे से भरा हुआ है, गोबर खरीदी कर उसको महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से कम्पोस्ट खाद बनाना था, किंतु उचित सामग्री की अनुपलब्धता एवं समय पर राशि नहीं मिलने के कारण वह भी अधूरा है। समूह की महिलाए भी कार्य करने में रुचि नहीं दिखा रही है।

अवनेंद्र साहू ने बताया कि केंद्र सरकार के 15 वे वित्त से बने गौठान निर्माण और राज्य सरकार के द्वारा गौठान में एक रुपए का व्यय न करना गौठान की बदहाल स्थिति के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार राज्य सरकार है एवं राज्य सरकार के द्वारा बनाई गई गौठान समिति जिम्मेदार है।

 

गौठान में लाखों की लागत से बना बायो गैस संयंत्र शोपीस बना हुवा है।गौठान पहुंचे कार्यकर्ता में प्रमुख रूप से यतीश भूषण श्रीवास्तव, भीखम सिन्हा, खेदूराम, प्रद्युम्न नागरची, युवराज महेंद्र, वेदव्यास साहू, शिवराम साहू, धनेश्वर साहू, रघुनाथ ढीमर, वेद साहू, इंदल राम साहू एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news