धमतरी

कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने सरकार प्रतिबद्ध-डॉ.लक्ष्मी
03-Jun-2023 6:57 PM
कर्मचारियों की समस्याओं को हल  करने सरकार प्रतिबद्ध-डॉ.लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 जून। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने अपने क्षेत्र के आमजन से मिलने तथा उनके समस्याओं का निदान करने के लिए एक नई पहल करते हुए मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के तर्ज पर मेल-मिलाप कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके माध्यम से आम जनता ,सामाजिक संगठन,जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों के समस्याओं को जानने तथा समाधान करने की प्रयास किया जा रहा है।

इस अभिनव पहल के तहत में गुरुवार 01 जून को अपने निवास में क्षेत्र के समस्त कर्मचारी अधिकारी संगठन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संगठन वार परिचयात्मक मेल मिलाप करते हुए उनके समस्याओं से रूबरू हुए तथा उन्हें हरसंभव समाधान करने का भरोसा दिलाया है। शासन स्तर के मामले होने पर मुख्यमंत्री से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया है।

 विधायक निवास पर आयोजित मेल मिलाप कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों के दो दर्जन से अधिक संगठन के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर बारी बारी से अपनी समस्याओं तथा मांग को विधायक जी को अवगत कराया गया तथा मांग पत्र दिया गया।कर्मचारी संगठन के अध्यक्षों ने विधायक जी के इस पहल को संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने के साथ अभिनव तथा अनुकरणीय पहल बताया गया है।

 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक मुकेश पांडेय,ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने समस्त संवर्ग के कर्मचारियों की ओर से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का 9त्नलंबित महगांई भत्ता, 7वें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता पुनरीक्षित करने तथा विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने सहित फेडरेशन का मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विधायक ध्रुव को सौंपा गया।

इस दौरान विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकारी कर्मचारी शासन के महत्त्वपूर्ण अंग होते है,उनके द्वारा ही शासन की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाता है।

इस मौके पर लखन लाल ध्रुव पीसीसी सदस्य,भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग,अख्तर खान,मुकेश पांडेय जिला संयोजक, डोमार सिंह ध्रुव ब्लॉक संयोजक, कर्मचारी नेता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news